स्वामी अभयानंद जी महाराज की वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत हे.
+919773591673
WhatsApp Share
सारे भेद इस जगत में हैं, व्यवहार में हैं, सत्य तो एक ही है। सारा भेद उपाधिगत है, कल्पित है। भेद बुद्धि ही प्रवृत्ति-निवृत्ति की समस्या का कारण थी। अब भेद बुद्धि समाप्त हो गयी जिससे सारी समस्या ही शांत हो गयी।