वेदान्त सत्संग आश्रम, वेदान्त पुरम,पपनामऊ, अनौराकलां, चिनहट, लखनऊ पर दिनाँक 17-4-2022 (रविवार) के आम-सभा की सूचना

प्रिय बंधुओ,

हम सभी को भली भाँति ज्ञात है कि आश्रम, मंदिर,वेद विद्यालय, गौशाला आध्यत्मिक प्रवचन आदि धार्मिक-कार्यों में समाज के सज्जन पुरुषों- महिलाओं के आर्थिक सहयोग का बहुत बड़ा हाथ होता है।

धन के बारे में शास्त्रों व संतो द्वारा यह बताया गया है कि हमें अपने अर्जित धन में से कम से कम 10℅ धनराशि धार्मिक कार्यों में दान करना है।
इससे प्रायः 4 लाभ समाज में देखे जाते हैं।
पहला-धर्मानुसार मार्ग पर चलने का सुख।
दूसरा- इससे व्यक्ति के जीवन में भौतिक,आध्यात्मिक व सामाजिक प्रगति होती है।
तीसरा-धन की शुद्धि के साथ-साथ व्यक्ति का परिवार अधर्म की ओर जाने से बच जाता है।
चौथा-परिवार में अच्छे संस्कारों का आगमन होता है।
महोदय, आपका वेदान्त आश्रम इन्हीं कार्यों में संलग्न है।

आश्रम के स्थापना दिवस 2 फरवरी 2022 को यह निश्चित हुआ था कि आम-सभा की मीटिंग बुलाकर आर्थिक सहयोग के बारे में चर्चा कर ली जाय।आपके सहयोग से ही यह पुनीत कार्य हो रहा है जिसका लेखा-जोखा उस दिन प्रस्तुत भी किया गया था।

अतः सभी सुधी भक्तों से आशा की जाती है कि वह

दिनाँक 17-4-2022 (रविवार) को प्रातः 9.30 बजे

आश्रम में उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
भक्तगण जो इसमें online व रसीद के माध्यम से अपना योगदान देते हैं, हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं तथा उन्हें उपस्थित देखकर मन भी प्रफुल्लित होता है।
हम सबका मानना है कि जो भी इन शुभ कार्यों में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करता है, उसको आत्मिक शान्ति के साथ-साथ भौतिक सुखों की प्राप्ति भी सहज ही हो जाती है।
उसपर सद्गुरुदेव की अदृश्य करुणा-कृपा भी स्वतः बरसती रहती है।

धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष के 4 पुरुषाथों में से अर्थ की सार्थकता धर्म कमाने में ही होती है।

जो आश्रम व सद्गुरुदेव से करते हैं प्यार,
वह इन कार्यों से कैसे करेंगे इनकार।

पुनः पुनः आप सभी का सादर अभिवादन।

नोट:– अभी से यह सूचना आपको इसलिए प्रसारित की जा रही है ताकि आपके मन में इन कार्यों के प्रति विचार मंथन चलता रहे और आप उक्त तिथि व समय पर स्वतः ही उपस्थित हो जाँय।

निवेदक
श्री शौनक आर्ष विद्या प्रन्यास के
ट्रस्टीगण

Menu
WeCreativez WhatsApp Support
व्हाट्सप्प द्वारा हम आपके उत्तर देने क लिए तैयार हे |
हम आपकी कैसे सहायता करे ?